चंडीगढ़- हरियाणा में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत और कांग्रेस को मिली करार हार के बाद से ही दोनों दलों के नेताओं की ओर से बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है।
मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 17 तारीख को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 17 अक्टूबर को पंचकूला पहुंचेंगे। हरियाणा के तीसरे कार्यकाल की प्राथमिकताओं पर मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है कि जो कहा है वह किया है और जो किया है वही बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव नतीजे का प्रभाव पूरे देश पर पड़ेगा।