कुरुक्षेत्र- हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार किसान नेता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ठहराया है I किसान नेता और संयुक्त संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि, मेरा मानना है कि भूपेंद्र हुड्डा बहुत बुद्धिहीन हैं I हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना, वह हमने ही बनाया था I कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने कोई समझौता नहीं किया और कांग्रेस ने सब कुछ उनके (भूपेंद्र हुड्डा) भरोसे छोड़ दिया. अब भी मैं कांग्रेस आलाकमान तक यह बात पहुंचाना चाहता हूं कि वे भूपेंद्र हुड्डा को विपक्ष का नेता न बनाएं I
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार के पीछे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार बताया I उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस का नाश करेंगे और अब यह सच साबित हो गया है I चढूनी ने कहा कि हमें लोकसभा चुनाव में एक टिकट देने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में भूपेंद्र सिंह मुकर गए I अगर वह अभय चौटाला के साथ समझौता करते और एक टिकट देते, तो उनकी पार्टी को हरियाणा में 9 सीटें मिल सकती थीं I