चंडीगढ़- हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खबर थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप 56 और 57 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जीं हां, सोशम मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई है, पर इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है। दरअसल ये फेक न्यूज है। इस तरह का कोई भी रिज्लट घषित नहीं किया गया। गौर रहे कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से जारी ग्रुप C और D में 56 और 57 ग्रुप का फेक रिजल्ट वायरल हो रहा है। वायरल पीडीएफ में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 269 पेज का रिजल्ट दिखाया गया है। रिजल्ट में युवाओं को शॉर्ट लिस्ट दिखाया गया है। दोनों ग्रुप के लिए 17 और 18 अगस्त को परीक्षाएं हुई थीं।
वायरल रिजल्ट पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि कमीशन की तरफ से कोई भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जो लोग रिजल्ट का फेक मैसेज वायरल कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, विधानसभा चुनाव से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया था कि सरकार बनते ही 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।