कुरुक्षेत्र- कुरुक्षेत्र में प्रॉफिटमार्ट कंपनी के नाम पर करीब 71 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। थाना लाडवा की टीम ने आरोपी मंगल वीर पुत्र सतपाल सिंह बाखली लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इकबाल अली वासी विकास नगर लाडवा ने बताया कि उसकी हिनोरी रोड पर दुकान है। तथा व साथ में ऑनलाइन ट्रेडिंग भी करता है। उसका कश्मीरी लाल सके साथ काफी समय से आना जाना है।
कश्मीरी लाल ने उसको मंगल वीर से मिलवाया था और बताया था कि वह सब मिलकर प्रॉफिटमार्ट कंपनी में काम करते हैं व इसकी एक फ्रेंचाइजी भी ली हुई है जो कि पुणे (महाराष्ट्र) की एक प्रसिद्ध कंपनी हैं। जिसमें पैसे इनवेस्ट करने से प्रतिमाह 15 प्रतिशत का फायदा हो रहा है। उन्होंने भी करोड़ों रुपए लोगों के इस काम में लगवा रखे हैं। जिसके बाद उसने भी लालच में आकर अपने आधार कार्ड व अन्य कागजात देकर कंपनी में अपना खाता खुलवा लिया।
इसके बाद उसने अलग-अलग तारीखों में इस खाते में करीब 71 लाख रुपए जमा कर दिए। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले तथा आरोपी उसके बाद टालमटोल करते रहे। अब वह उसको धमकी दे रहे हैं कि वह उसका कोई पैसा नहीं देंगे। अगर उनसे कोई पैसा मांगा या हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की, वह और उसके परिवार को झूठे केसों में फंसा देंगे। उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक कमल सिंह को सौंपी गई। थाना लाडवा प्रभारी के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक कमल सिंह व पीएसआई राहुल कुमार की टीम ने टीम ने प्रॉफिटमार्ट कंपनी के नाम पर करीब 71 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी मंगल वीर पुत्र सतपाल सिंह बाखली लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 2 हजार रुपए बरामद किए गए।