चंडीगढ़- चंडीगढ़ में मंगलवार की सुबह-सुबह करीब तीन बजे सेक्टर 26 में डेयोरा नाम के क्लब के सामने दो धमाके हुए है। यह क्लब रैपर बादशाह का बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अभी रैप का कोई बयान नहीं आया है। वहीं इस पूरी घटना को क्लब में काम करने वाली कर्मचारी ने बताया है।
दरअसल, नाइट कल्ब में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि जिस समय यह धमाका हुआ। उस समय रेस्तरां में सात से आठ कर्मचारी मौजूद थे। यह ब्लास्ट करीब 3 बजकर 15 मिनट पर हुआ। जैसे ही धमाका हुआ तो हमें लगा किसी ने बम फोड़ दिया है और विस्फोट की आवाज सुनकर सभी बाहर आए। बाहर आकर देखा तो दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे।
हालांकि, इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है। उस समय क्लब भी बंद था। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कर्मचारी ने ये भी बताया कि उन्होंने किसी को नहीं देखा और कुछ दिन पहले रेस्तरां के सीसीटीवी कैमरों की तार चूहे ने काट दी थी। इसलिए वह बंद है। सुचना अनुसार सेक्टर 26 में दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और देशी बम गिराकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की पहचान में लगी हुई है। हालांकि, अभी बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है।